निर्वाचन आयोग को अरविंद राजभर का पर्चा निरस्त करने हेतु पूर्व उपाध्यक्ष ने लिखा पत्र,
अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह पूर्व उपाध्यक्ष दी सेंट्रल बार एसोसिएशन ने नियमों का उलंघन का आरोप लगा निर्वाचन आयोग को सुहेलदेव पार्टी से चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर का पर्चा निरस्त करने के लिए लिखा पत्र, पूर्व उपाध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है की
ओमप्रकाश राजभर अपने पुत्र अरविंद राजभर के नामांकन में जानबूझकर तकरीबन 1000 की संख्या के साथ कटेक्ट्रेट परिसर में जबरजस्ती चले आए और समर्थको द्वारा जय श्री राम मुर्दाबाद का नारा लगवाना शुरू कर दीया जिसके जवाब में जय श्री राम का उद्घोष होने लगा जिसकी सुचना भारत, निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन अशोका रोड नई दिल्ली को पत्राचार के माध्यम से आज दीनाक16/02/2022 को दिया गया , जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार प्रत्यासी व दो प्रस्तावक ही परिसर में प्रवेश कर सकते है।अरविन्द राजभर व उनके समर्थकों द्वारा परिसर में अराजकता का माहौल पैदा किया गया जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया गया है व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाए गए नियम का उलघन किया गया लिहाजा अरविन्द राजभर का पर्चा अवैध किया जाय।