मेरे काशी क्षेत्र के सभी घरों में जाकर मेरा प्रणाम पहुंचाना,दस मार्च को रंगों वाली होली खेला जाएगा- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री काशी दौरे के दूसरे दिन खजुरी जनसभा को किया संबोधित,
प्रधानमंत्री ने सभा में आए सभी कार्यकर्ताओं से बोला कि आप मेरा एक काम करेंगे ? मेरा प्रणाम हमारे क्षेत्र के सभी घरों में जाकर आप पहुंचाएं और बताए की मोदी आया था और अपना प्रणाम भिजवाया है 10 मार्च को ही रंगों वाली होली खेला जाएगा,
विकास का कार्य यूपी में दोगुना रफ्तार से दस मार्च के बाद किया जाएगा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वाराणसी के मिर्जामुराद खजूरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया,
अपने संबोधन में विपक्षियों पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने बोला अपराधियों का फिर से निकलने का सपना देखना अपराधियों का सपना ही रह जायेगा,
मेरा प्रयास यही रहा के कोरोना के संकट की घड़ी में सभी को मुफ्त वैक्सीन लगा जिंदगी बचाई जाए और घरों में गरीबों के चूल्हा जले उसके तहत मैंने अपने देश के गरीब से लेकर सभी को वैक्सीन मुफ्त लगाने का प्रयास किया और गरीबों को मुफ्त राशन दिया ताकि गरीबों के घर कोई भूखा ना रहे जो विश्व में कोई भी देश इस तरीके से मुफ्त वैक्नेसीशन नहीं करा सका और भारत के द्वारा किए गए प्रयासों के समक्ष भी नहीं पहुंच पाया, इन परिवार वादियो ने हमेशा वैक्सीन पर भी उंगली उठाई और यहां तक बोला कि यह तो मोदी का वैक्सीन है, आज पूरी दुनिया योग और वैक्सीन की बात कर रही है लेकिन यह घोर परिवार वादियों ने योग की बात करना उचित नहीं समझते क्यों कि इन्हें यह लगता है कि योग की बात करूंगा तो मोदी का प्रचार होगा और यह लोग नहीं चाहते कि लोग योग कर स्वस्थ और सुखी रहे, पूरे देश में खादी से जुड़े लोगों की आय बढ़ी है आजादी के 75 वर्ष बाद भी इस तरह से खादी के रोजगार से जुड़े लोगो कीआय नहीं बढ़ी थी, आज आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव देश मना रहा है, आजादी का अमृत महोत्सव की खुशी मनाने का भी प्रयास विपक्षियों ने नहीं किया जब की आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव से देश गर्व कर रहा है, प्रधानमंत्री ने वाराणसी पुलिस प्रशासन को दिल से धन्यवाद देते हुए बोला कि यह पुलिस के लोगों का प्रयास था कि इस तरह का सुरक्षित कार्यक्रम हो पाया,