उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जमीनी कार्य प्रगति को जांचने वाराणसी पहुँचे,भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं यहाँ के कार्य प्रगति की जमीनी स्तर पर हकीकत जानने के लिए आते हैं
उसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी काशी का लगातार दौरा कर रहे हैं,
उप मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन के पहले ही एयरपोर्ट पर कई विधायक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का पहुचना प्रारम्भ हो गया था प्रशाशन भी उप मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थी,उप मुख्यमंत्री के वाराणसी पहुचने पर वहाँ उपस्थित भाजपा विधायक व भारी संख्या में पंहुचे कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया,
एयरपोर्ट से उपमुख्यमंत्री सीधे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे जहां वह गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद
वाराणसी के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के संग मुलाकात कर काशी में हो रहे कार्यों की जानकारी ली
तथा पत्रकारवार्ता कर पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दिया
तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री जिले मे कई सरकारी स्थानों का औचक निरीक्षण के लिए निकले जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
हरहुआ, पहुँच वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने व मरीजों को पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया,
उसके बाद उप मुख्यमंत्रीब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ
काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हेल्पलाइन नम्बर 1077 पहुंच कर वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,
उपमुख्यमंत्री वाराणसी के चोलापुर में गेहूं क्रय केंद्र पहुंचकर वहां की व्यवस्था एवं सरकारी मानक अनुरूप खाद्य सामग्री की गुणवत्ता व वितरण रजिस्टर की पारदर्शिता का निरीक्षण भी किया,
उप मुख्यमंत्री के संग काशी का क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, विधायक अवधेश सिंह वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे,