पुलिस से दबंगई करना टोलकर्मियों को पड़ा भारी,
मेरठ एक्सप्रेस वे पर जा रहे एसओजी टीम से ही टोल के बाउंसरों ने दिखाई दबंगई पुलिस ने दौड़ा कर की पिटाई,
मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा टोल पर सरकारी गाड़ी से टोल मांगी जा रही थी,
अक्सर देखा जाता है कि टोल कर्मियों द्वारा आम लोगों से दबंगई कर टोल का पैसा वसूला जाता रहा लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे पर जब पुलिस के साथ टोल के बाउंसरों ने दबंगई दिखाई तो मामला एकदम उलट गया,
मामला काशी टोल प्लाजा का है जहां बांउसरों ने पुलिस टीम के साथ ही दबंगई दिखानी शुरू की तो एसओजी टीम ने दौड़ाकर पीटा,
मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर देर रात एसओजी की गाड़ी का दबंगई से टोल मांगना काशी टोल प्लाजा के बाउंसरों को भारी पड़ गया।
टोल प्लाजा के कर्मचारियों को जब पता चला कि एसओजी की गाड़ी है तो उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई,
एक्सप्रेव वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर एसओजी टीम ने डयूटी पर तैनात बाउंसरों की जमकर पिटाई की। एसओजी टीम ने बाउंसरों को दौड़ा—दौड़ाकर पीटा।
टोल प्रबंधन की तरफ से परतापुर थाना को घटना से अवगत करा दिया गया है। टोल पार करने वाली गाड़ी में एसआइ धर्मेंद्र शर्मा, हेडकांस्टेबल तरुण यादव, रवि चौधरी, कांस्टेबल कुर्बान और जितेश कुमार बैठे थे।
मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी इस बारे में जानकारी दी है कि काशी टोल प्लाजा पर एसओजी टीम के साथ कहासुनी का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम की जांच एसपी क्राइम को दी है। यदि उससे पहले कोई घटना टोल पर हुई है तो उसे जांच का हिस्सा बनाया जाएगा। प्रथम जांच में सामने आया कि सरकारी गाड़ी से टोल मांग रहे थे। नियमानुसार सरकारी गाड़ी को टोल से छूट है।
घटना देर रात की है। यूपी 70 एजी 3534 जीप में सवार होकर एसओजी की टीम दिल्ली से मेरठ आ रही थी। इस दौरान रात में करीब एक बजे का समय रहा होगा। वीडियो के अनुसार बूम तोड़कर गाड़ी टोल से निकल रही थी। तभी टोल पर तैनात बाउंसरों ने गाड़ी रोक ली। इसी बीच गाड़ी में सवार सादी वर्दी में पुलिसकर्मी बाहर निकल आए। उन्होंने बाउंसरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद सभी वहां से बिना टोल दिए निकल गए। रविवार रात टोल पर मैनेजर मनोज त्यागी, योगेश और आकाश सैनी तथा टीसी बादल मौजूद थे।