संघर्षपूर्ण मैच में न्यायिक अधिकारीगण की टीम ने अधिवक्तागण की टीम को किया पराजित,
यूपी कालेज के मैदान मे न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ताओं के मध्य एक क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें न्यायिक अधिकारियों की टीम ने अधिवक्ताओं की टीम को सात रनो से हरा दिया,
न्यायिक अधिकारीगण की टीम के कप्तान के पी सिंह जिला जज भूमि अधिग्रहण वाराणसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमे सिविल जज (नवम) श्री अंबेश पांडे के 69 रनों के बदौलत सभी विकेट खो कर 23 ओवरों में 181रन बनाया,
पच्चीस ओवरों मे भारी भरकम रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी अधिवक्ताओं के टीम की तरफ से ओपनिंग बैटिंग करने शशिकांत राय (चुन्ना) एवं अमित सिंह (टाटा) उतरे दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही आक्रमक रुख अपनाया हुआ था वरुण सिंह ने भी उतर कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और एक समय लगने लगा था कि अधिवक्ताओं की टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन अधिवक्ता टीम के कप्तान के रन आउट होते ही अधिवक्ताओं की पूरी टीम आलआउट हो गई और लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के तत्वाधान में आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को प्रातः नौ बजे से उदय प्रताप क्रीडा स्थल पर न्यायिक अधिकारी बनाम अधिवक्तागण के मध्य क्रिकेट मैच संपन्न हुआ,
उद्घाटन जिला जज परिवार न्यायालय एके श्रीवास्तव व माननीय हरिशंकर सिंह पूर्व चेयरमैन वर्तमान उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य द्वारा किया गया,
कप्तान श्री किरण पाल सिंह जिला जज भूमि अधिग्रहण वाराणसी थे, जिसमें जिला जज परिवार न्यायालय श्री राजीव कुमार पांडे जनपद चंदौली भी खेल में उपस्थित होकर अच्छा फील्डिंग व बैटिंग किया न्यायिक अधिकारियों की तरफ से श्री गौरव सिंह सिविल जज शक्ति सिंह सिविल जज सरफराज अहमद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अच्छा प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं की ओर से 24 ओवर 2 गेंद में 174 रन बनाए जिसमें सुशील सिंह एडवोकेट के द्वारा सबसे अधिक रन बनाए गए, शशिकांत राय उर्फ (चुन्ना राय) विकेट पर एक तरफ से इक्कीसवें ओवर तक डटे रहे,
विशाल सिंह अनुपम गुप्ता शरण कुमार इन सभी एडवोकेट के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया कप्तान विश्वजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह एडवोकेट थे पुरस्कार वितरण माननीय हरिशंकर सिंह पूर्व चेयरमैन ववर्तमान उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य तथा जिला परिवार न्यायालय श्री ए के श्रीवास्तव व अध्यक्ष दी बनारस बार एसोसिएशन श्री रामप्रवेश सिंह महामंत्री प्रदीप राय की उपस्थिति में दोनों टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया समस्त आयोजन संजय सिंह एडवोकेट व श्री जेपी सिंह एडवोकेट पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार के द्वारा किया गया तथा श्री रंजन एडवोकेट संजय सिंह दाढ़ी पूर्व महामंत्री विनय सिंह पिंटू गिरिजेश सिंह ज्ञानेंद्र प्रकाश सिंह उर्फ कल्लू एडवोकेट अशोक यादव एडवोकेट बार उपाध्यक्ष एडवोकेट मिथलेश कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य अधिवक्ता गण व महिला अधिवक्ता गण भी आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया अधिवक्ता गण की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में माननीय हरि शंकर सिंह पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य उत्तर प्रदेश बार काउंसिल थे,
न्यायिक अधिकारी गण की ओर से श्री ए के श्रीवास्तव जिला जज प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय वाराणसी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे, मैच के अंपायर मनीष श्रीवास्तव एवं आलोक सिंह थे,