सांसद अनुप्रिया पटेल ने रेल चलाने को लेकर प्रधानमंत्री का किया आभार प्रकट
सांसद व मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सुपर फास्ट ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री का किया आभार प्रकट
मिर्जापुर, शनिवार 17 जुलाई। मीरजापुर जनपद की सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की शिष्टाचार भेंट, गांधीनगर से वाराणसी के बीच शुरू हुई सुपरफास्ट ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जताया आभार मिर्जापुर/नई दिल्ली केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्रीमती पटेल ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गांधीनगर से वाराणसी के बीच शुरू की गई नई एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 04274 के लिए आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से हम उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गुजरात के केवड़िया स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” का दर्शन करना और आसान हो जाएगा। इसके अलावा रोजगार के लिए गुजरात जाने वाले श्रमिक भाईयों के लिए भी यह ट्रेन बहुत उपयोगी होगी। इस सुपरफास्ट ट्रेन के शुरू होने से गुजरात और वाराणसी तक की यात्रा काफी सुगम और कम समय में किया जा सकेगा।