पिंडरा की महिला द्वारा आंगनबाड़ी पर लगाया गया आरोप निकला निराधार
नेहिया विकास खंड पिंडरा की महिला द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से गेहूं, घी आदि देने के बाद वापस लिए जाने का आरोप जांच में निराधार पाया गया
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी को प्राप्त वीडियो जिसमें ग्राम नेहिया विकास खंड पिंडरा की महिला द्वारा कहा जा रहा है कि उनको आंगनबाड़ी केंद्र से गेहूं, घी आदि दिया गया, जिसको उनके हाथ से वापस ले लिया गया। गेहूं, घी इत्यादि को घर ले जाने हेतु नहीं दिया गया। उक्त प्रकरण की विभागीय जांच मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराई गई, जिसमें पाया गया कि शिकायतकर्ती मालती देवी निवासी ग्राम नेहिया के 2 पुत्र हैं बड़े पुत्र के तीन बच्चे हैं जो 6 वर्ष के ऊपर के हैं, जो विभागीय योजना के पात्र लाभार्थी नहीं है एवं दूसरे पुत्र श्री गणेश के दो बच्चे हैं क्रमश: 2 वर्ष एवं 6 माह के है। प्रत्येक को 1.5 किलोग्राम गेहूं, 01 किलोग्राम चावल एवं 750 ग्राम दाल 27 नवंबर को बच्चों के अभिभावक गणेश को प्राप्त कराया गया। इसी प्रकार माह फरवरी में 2021 में प्रत्येक को 1.5 किलोग्राम गेहूं, 01 किलो ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर, 01 किलो ग्राम देशी घी बच्चों के अभिभावक को प्राप्त कराया गया। शिकायतकत्री के पुत्र श्री गणेश से गेहूं, दूध, घी के प्राप्ति का सत्यापन किया गया। जिसमें उनके द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी एवं दोनों पुत्रों को गेहूं, दूध घी प्राप्त कराया गया। जिसको निवर्तमान ग्राम प्रधान नेहिया आरती सिंह द्वारा प्रमाणित भी किया गया है। प्राप्त शिकायत असत्य और निराधार है।