कोचिंग सेंटरों की भारी-भरकम फीस छात्र छात्राओं को अब नहीं होगा भरना, अभ्युदय नामक वेबसाइट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लांच,
यू पी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को अब ‘अभ्युदय’:UPSC और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कल से मुफ्त कोचिंग;
CM योगी ने 18 मंडलों में सेंटर का किया शुभारंभ,
उत्तर प्रदेश के गरीब बच्चों को अब IAS-IPS बनने के लिए कोचिंग सेंटर की भारी-भरकम फीस नहीं अदा करना होगा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरुआत की। इसके तहत प्रदेश के 18 मंडलों में अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोले गए हैं। जहां वसंत पंचमी यानी मंगलवार से कक्षाओं का संचालन होगा। यह कक्षाएं फिजिकल व वर्चुअल दोनों होंगी। अभी तक प्रदेश के 50 हजार छात्रों ने कोचिंग में पढ़ाई के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है,
वेबसाइट पर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
अभ्युदय योजना के लिए कोचिंग पाने वाले छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। छात्रों को वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वेबसाइट पर जाने पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। जहां 8 तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन होगा,