शहरी सीमा के बाहर के ऑटो की वजह से शहर में लगते हैं जाम, एडीसीपी यातायात ने कार्यवाई करते हुए लंका थाना क्षेत्र से 7 ऑटो को किया सीज,
शहरी सीमा के बाहर के ऑटो की वजह से शहर में लगते हैं जाम, एडीसीपी यातायात ने कार्यवाही करवाते हुए लंका थाना क्षेत्र से 7 ऑटो को किया सीज,
वाराणसी सीमा मे 4500, ऑटो को परमिट दिया गया है लेकिन शहरी सीमा के बाहर की परमिट लिए वाराणसी शहर मे बेरोकटोक के आ जारहे हैं इन ऑटो चालकों की वजह से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए एडीसीपी दिनेश कुमार पूरी ने आज लंका थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी लंका और यातायात ट्रैफिक इंस्पेक्टर व परिवहन अधिकारी को इस तरह की बाहरी ऑटो की चेकिंग करने को बोला जिनमे आधे घंटे की जांच मे ही सात ऑटो बाहरी सीमा के जांच में मिले जिनको सीज करने की कार्यवाही की गई,