एफआईआर वापस ले पुलिस नहीं तो परिणाम होंगे भयंकर,
एफआईआर वापस ले पुलिस नहीं तो परिणाम होंगे भयंकर,बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद पांडे
अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है की शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बावजूद अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया और जब तक एफआईआर वापस नहीं होता है तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे,
अधिवक्ताओं ने आज बंदी के बाद भी काफी संख्या मे धरना, प्रदर्शन करने पंहुचे हुए थे, जबरदस्त गुस्से का इजहार किया, बनारस बार के सभागार मे सभा कर अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर मंत्री रविंद्र जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, अधिवक्ताओं द्वारा एसीपी विनय सिंह को पत्रक भी दिया गया, सभा की अध्यक्षता बनारस बार के अध्यक्ष विनोद पांडे व संचालन कन्हैया पटेल ने किया सभा में अधिवक्ताओं ने एक स्वर में पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को मनमाना और फर्जी बताया और यह मांग की तत्काल एफआईआर को स्पंज किया जाए मंत्री अपने बयान का खंडन अधिवक्ताओं से मिल कर भी कर सकते थे, एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडे ने कहा की राज्यमंत्री पहले वकील हैं और हम लोग उनको अपना ही हिस्सा मांनते हैं डीआईजी स्टाम्प द्वारा हमको बताया गया की गाजियाबाद के अखबार मे राज्यमंत्री के बयान का खंडन आ चुका है मंत्री हमारे अपने है वो प्रेसवार्ता कर अब खंडन कर रहे, कचहरी बंद होने के बाद भी अपने साथी अधिवक्ता के समर्थन में काफी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे थे बार सभागार से जुलूस की शक्ल में डीएम पोर्टिको पहुंचे और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,
वहीं आज स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने एक प्रेसवार्ता कर अपने बयान का खंडन किया, और बोला की मेरे साथ राजनीति हो रही है उसी का परिणाम है मेरा ये विरोध है, सभा में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद पांडे महामंत्री विवेक सिंह के महामंत्री उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह सचिव विनय सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, पिंटू रंजन मिश्र घनश्याम मिश्रा शैलेंद्र सिंह सरदार सुनील मिश्रा श्री निवास मिश्रा उमाकांत यादव सुनील सिंह शशिकांत दुबे शिवजी सिन्हा, रत्नेश्वर पांडे, दीपक राय, अंजनी श्रीवास्तव संजय दाढ़ी दुर्गा पटेल आदि सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे