पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 400 सीट जीतने का किया दावा,समाजवादी यात्रा के दूसरे दिन भी उमड़ा जन सैलाब,
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 400 सीट जीतने का किया दावा,समाजवादी यात्रा के दूसरे दिन भी उमड़ा जन सैलाब, कांग्रेसियों का समाजवादी पार्टी में शामिल होने का क्रम जारी,
लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी विजय यात्रा निकाली जा रही है। अखिलेश की विजय यात्रा का आज दूसरा दिन है। सपा की इस विजय रथ यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है और जगह-जगह अखिलेश यादव के स्वागत के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम जनता का जनसैलाब उमड़ रहा है। अखिलेश यादव की विजय यात्रा पहले दिन हमीरपुर पहुंची, जहां से उन्होंने आज अपने दूसरे दिन की यात्रा का शुभारंभ किया।पहले दिन की विजय यात्रा के दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद राजाराम पाल अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो गये। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में राजाराम पाल ने घाटमपुर में सपा में शामिल हुए।
दूसरे दिन अखिलेश यादव ने हमीरपुर में प्रेस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जनता यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह दिख रहा है, जिससे साफ है कि आगामी चुनाव में यूपी में सपा सरकार बनेगी। अखिलेश ने कहा कि यूपी में दोबारा BJP सरकार नहीं आएगी। बाबा, बुल और बुलडोजर सभी जाएंगे। हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा किसानों-नौजवानों, व्यापारियों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की भी यह जीत होगी।समाजवादी विजय यात्रा” के कानपुर देहात आगमन पर जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने अखिलेश यादव का स्वागत किया,