एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस में स्वयं लगाई आग
एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस में स्वयं लगाई आग
आग लगने से बन गया अफरा तफरी का माहौल
वाराणसी। बीएचयू सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल जाने वाली छोटी गेट के सामने बीच सड़क पर एंबुलेंस मे से अचानक आग निकलते देख लोग सकते में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक ने खुद के एंबुलेंस में शराब के नशे में आग लगा ली। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस अजय सोनकर नामक चालक किराए पर लेकर चलाता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। एंबुलेंस मालिक सोनू सिंह ने बताया कि मैंने अपना एंबुलेंस चार-पांच दिन पहले अजय सोनकर नाम के चालक को चलाने के लिए दिया था। आज उसने शराब के नशे में मेरे एम्बुलेंस में आग लगा दी, जिसकी सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा, हालांकि तब तक पहले से पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया था। वहीं एंबुलेंस चालक अजय सोनकर ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीएचयू के कुछ छात्रों ने वसूली के नाम पर कुछ दिनों पहले उसे पकड़कर मारपीट की थी और उसके मालिक के सामने भी मारा था, लेकिन मालिक ने कुछ नहीं कहा। आज फिर वसूली के नाम पर छात्रों ने मारा, जिससे मैं आहत था। जिसके बाद वह शराब पीकर आया और खुद एंबुलेंस में आग लगा दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंची लंका पुलिस एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।