ख़रीदारों के भारी हंगामे के बाद अंसल चेयरमैन का आया बयान,बोला सुशांत गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट पूरी पारदर्शिता से पूरी की जाएगी, निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-प्रणव अंसल
विधायक राजेश्वर सिंह हजारों ख़रीदारों से मिलकर मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराने का भरोसा दिलाया,
NCLT के आदेश के बाद अंसल प्रॉपर्टीज़ कंपनी ने आदेश के खिलाफ NCLAT में अपील करने की घोषणा की,
हम कानूनी प्रक्रिया में विजयी होंगे, अफवाहों पर ध्यान न दें, आपके निवेश और प्रोजेक्ट की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है,
निवेशकों और ग्राहकों से अपील है की वो सिर्फ आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें, भ्रामक खबरों से बचें, सुशांत गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करेंगे,
ब्रोकर्स और व्यापारिक साझेदारों का सहयोग पहले की तरह जारी रखें-प्रणव अंसलकानूनी विकल्पों पर फोकस,
कंपनी पूरी मजबूती से कानूनी चुनौती का सामना कर रही है।
NCLAT में अपील के जरिए प्रोजेक्ट और निवेशकों के हितों की रक्षा होगी,राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) द्वारा अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिवालिया घोषित किये जाने के बाद आज लखनऊ स्थित अंसल API टाउनशिप के खरीदारों से विधायक राजेश्वर सिंह मिलकर उनकी समस्याएँ सुनी,
विधायक द्वारा निवेशकों को पूर्ण भरोसा दिलाया गया की उनके निवेश की रक्षा किसी भी हद तक जा कर किया जायेगा,
विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा निम्न मुद्दों को खरीदारों के साथ बात की गयी,
खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए, निम्नलिखित तीन प्रमुख विकल्पों पर चर्चा हुई,1. माननीय सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 32 के अंतर्गत याचिका दाखिल करना।
2. NCLT द्वारा पारित आदेश के विरुद्ध पुनर्विचार अपील दायर करना।
3. अंसल के विरुद्ध सरकार द्वारा विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई, जैसे कि पुलिस में FIR दर्ज कराना और LDA द्वारा कार्रवाई,इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर भी निवेशकों की चिंताओं से अवगत कराया है। सरकार के स्तर पर प्रयासों से लेकर विधिक स्तर तक हम निवेशकों के साथ हैं, खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं!
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी, शैलेन्द्र सिंह, अमर पाल राठौर, अंसल रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन टंडन, कुश अग्रवाल, अजीत यादव, पंकज तिवारी, एस. एस अस्थाना, संजय सिंह, अनिल अग्रवाल, व अन्य प्रभावित खरीदार उपस्थित रहे,
एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन ठंडन ने एल डी ए को भी जिम्मेदार बताया उन्होंने बोला खरीदार एल डी ए अप्रूवड देख कर पूरा भरोसा कर प्रॉपर्टी खरीदते हैं कंपनी के खिलाफ रेरा मे भी साढ़े तीन हजार शिकायत की हुई है लोगों द्वारा,
एक खरीदार पंकज तिवारी ने बोला कंपनी ने पिछले कुछ महीनों मे सैकड़ों करोड़ रुपये जुटाए लेकिन आज दिवालिया घोषित करवा रही है अपने को,