अंसल कंपनी के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर के बावजूद पुलिस की सुस्ती पर ख़रीदारों ने असंतोष जताया,
एल डी ए की भूमिका को निष्पक्ष करने के मांग पर अंसल के पीड़ित खरीदार निष्कर्ष निकलने की उम्मीद मे एक और बैठक की,
पाताल से भी खोज निकालेंगे आरोपी को, निवेशकों का पैसा डूबने नहीं देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के आधार पर अब तक इंतजार कर रहे ख़रीदारों का आस अब मुख्यमंत्री पर,
विधायक राजेश्वर सिंह ने अध्यक्ष गगन टंडन के टेलीफोन द्वारा ख़रीदारों से बात कर बोला की अगली तारीख मे स्वयं कोर्ट मे उपस्थित रहेंगे और जल्द से जल्द कोई निष्कर्ष निकलने का आश्वाशन दिया, सैकड़ों की तांदाद मे उपस्थित लोगों ने सिस्टम मे खामियां होना बता पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया,
बैठक की अध्यक्षता गगन टंडन ने की उपस्थित लोगों मे मुख्य रूप से अनिल अग्रवाल, संजय सिंह, शिवशंकर अस्थाना,राजीव अग्रवाल, सचिन कनौडिया, अजय वर्मा, हर्ष केशरवानी, अजित यादव, कुश अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, लव अग्रवाल,डॉ अमित मल्होत्रा, मनीष मिश्रा (मिडिया प्रभारी) सहित सैकड़ों खरीदार रहे,