प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने विकास खंड चोलापुर का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा की
प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने विकास खंड चोलापुर का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा की
मंत्री आशुतोष टंडन ने चोलापुर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं का कराया अन्नप्राशन
केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाये, जितनी इस समय लागू है उतनी योजनाएं पहले कभी नहीं थी-नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को नियत समय से प्राप्त हो
विकास परियोजनाएं निर्धारित समय व गुणवत्ता से पूर्ण की जाए
मंत्री आशुतोष टंडन ने सीएससी चोलापुर का निरीक्षण कर वहां स्थापित ऑक्सीजन प्लांट व कोविड वार्ड को देखा
वाराणसी, 21 अगस्त। उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” शनिवार को चोलापुर विकास खंड के निरीक्षण के दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए तथा विकास खंड अंतर्गत कराए गए एवं कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 5 महिलाओं पूजा, किरन, पिंकी, नीतू व जया की गोद भराई कराई एवं उन्हें फलों की टोकरी भेंट की। नवजात शिशुओं आर्यन, अनन्या, आर्यन, यशवेन को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। छोटे बच्चों प्रांजल, प्रशा, प्रियांशी, वैभव, निशांत को पोषण पोटली वितरित की। मंत्री आशुतोष टंडन ने दो महिला स्वयं सहायता समूह शिव शक्ति एसएचजी व तुलसी एसएचजी को 18 लाख 85 हजार रुपए का डेमो चेक किया। ग्रामीण महिलाओं को सतत आजीविका उपलब्ध कराने हेतु लागू आजीविका एक्सप्रेस के तहत 10 महिला स्वयं सहायता समूहो को ई-रिक्शा स्वीकृत हुए। जिसमें ग्राम बेला की कुसुम, धौरहरा की कुमारी, साधना व इमिरिता, पलकहां की रेहाना, जरीना, श्रीकंठपुर की जैनव, अजगरा की चंदा व सुनीता को ई-रिक्शा स्वीकृत हुए। मंत्री ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण महिलाओं की आजीविका का अच्छा साधन बनेगा। साथ ही गांव में सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के 10 लाभार्थियों बैजनाथ, फौजदार, लालता, सुरेश, सरजू, लौटू, छेदी, शोभा, दुक्खू, रामकरन की आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए तथा गत वर्ष 2020-21 के 10 लाभार्थियों रामबली, विनोद, शिवचरण, रामाश्रय, किशुन, नरेंद्र, गुलजार, प्रदीप, कैलाश व बुल्लू के पूर्ण हो चुके आवासों की चाबी उन्हें हस्तगत की। वृद्धा पेंशन योजना में 10 लाभार्थियों खुशीलाल, मोतीलाल, जगरनाथ, लुक्खुर, कालीचरण, सोमरु, रामखेलावन, रामदुलारे, सागर व जुड़ावन तथा पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन में 10 लाभार्थियों नगीना, तारा, चंदा, कितावुन, शशिकला, बुद्धा, शीला, मालती व सीता को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर नमामि गंगे योजना के तहत जैविक खेती का अच्छा कार्य करने वाले 10 कृषक भाइयों को सम्मानित किया। ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह की 5 महिलाओं जिन्होंने गांव में बैंक खाता खुलवाने, उत्कृष्ट समूह सखी कार्य, समूह गठन, उत्पादन का कार्य करने, बिजली बिल वसूली करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। ब्लॉक परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक आहार, बच्चों के खिलौने, महिला समूह के उत्पादों के स्टॉल, उद्यान व कृषि आदि के स्टालो की प्रदर्शनी को मंत्री ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर देखा और उनसे बातचीत की। विकास खंड के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि आज विकास व कल्याणकारी कार्य धरातल पर दिख रहे हैं। आम आदमी लाभान्वित हो रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की जितनी योजनाएं इस समय लागू है, उतनी पहले कभी नहीं थी। इसका अच्छा परिणाम भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को नियत समय पर उपलब्ध हो। कोई पात्र छूटना नहीं चाहिए। विकास कार्यों में कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो। किसी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता नहीं हो। विकासखंड चोलापुर में 2 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना में 2872 आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना में 109 स्वीकृत हुए। जिसमें 1251 पूर्ण बन चुके हैं, शेष निर्माणाधीन है। इस वर्ष 89 हजार पौधों का वृक्षारोपण हुआ। मनरेगा में 151244 मानव दिवस सृजित हुए। राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 981 महिला समूह गठित है। इनकी महिलाएं कृषि व्यवसाय, पशुपालन, सिलाई, पावरलूम, राशन दुकान, पुष्टाहार वितरण, ग्रोसरी बिजली बिल वसूली का कार्य करती हैं। 89 सामुदायिक व 31459 व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए। विकास खंड की समस्त 89 ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियां गठित हैं। चोलापुर की ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत में इस वर्ष अप्रैल, 2021 से चतुर्थ/पंचम वित्त आयोग व 15वां वित्त आयोग का कुल 7 करोड़ 57 लाख 21 हजार रुपये विकास कार्य हेतु उपलब्ध हुआ। कोरोना नियंत्रण हेतु ब्लाक के ग्राम पंचायतों में 18938 मेडिकल किट का वितरण हुआ। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यों, बेसिक शिक्षा, कृषि विभाग, सहकारिता, खाद्य रसद, पशुपालन, पेयजल, विद्युत, कौशल विकास मिशन, उद्यानीकरण आदि की बिंदुवार समीक्षा हुई। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अमित गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन पीडी डीआरडीए ने किया, विकासखंड की समीक्षा के उपरांत मंत्री आशुतोष टंडन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डो, कोविड पेशेंट वार्ड, दवा वितरण काउंटर, 333 एलपीएम क्षमता के स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, सीएससी पर उपलब्ध 41 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संयंत्र आदि को देखा। मंत्री के पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चोलापुर ब्लाक में लगभग 47 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इस ब्लॉक में औसतन 500 लोगों का वैक्सीनेशन प्रतिदिन हो रहा है। 1235 चाइल्ड मेडिकल किट रिजर्व में उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मंत्री ने पर्यावरण का संदेश देते हुए आम के पौधे का वृक्षारोपण किया।
देखें तस्वीरें