मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम मद्देनजर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने रामगढ़ आश्रम (चंदौली) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया,
अघोरपीठ कीनाराम आश्रम रामगढ़ (चंदौली) के नवीनीकरण सह सुंदरीकरण कार्यों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये जाने के आयोजन के निमित्त अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया,
वाराणसी
3 दिसम्बर 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार 05 दिसंबर,2021 को अधोर पीठ आश्रम रामगढ़(चंदौली) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित तथा पर्यटन विभाग के द्वारा मठ के विकास तथा पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के शिलान्यास के मामले को लेकर के आज अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्था के पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम जी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के रामगढ़ आश्रम का गहन निरीक्षण किया और बिंदुवार कार्यक्रम की रूप रेखा बनाकर समयबद्धता के साथ मुख्यमंत्री के आगमन,स्वागत ,मंचासीन होने,सभा के संबोधन,दर्शन एवं प्रस्थान की योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम जी का आशीर्वाद भी लेंगे। उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर के गहन साफ-सफाई,समाधियों व स्थापित विग्रहों के विधिवत श्रृंगार तथा परंपरागत तरीके पूजन कार्यक्रमों का बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने जायजा लिया,रामगढ़ स्थित बाबा न कीनाराम मठ के सुंदरीकरण कार्य के त्री शिलान्यास के लिए सूबे के मुखिया के योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
माननीय मुख्यमंत्री 2019 में बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मठ में आए थे। इस दौरान उन्होंने अघोर पंथ व गोसंरक्षण की परंपरा पर विस्तार से चर्चा की थी साथ ही 225 करोड़ रुपये से मठ का सर्वांगीण विकास कराने की घोषणा भी की थी।
कोरोनॉ के कारण सीएम की घोषणा के दो वर्ष बाद यह योजना मूर्त रूप लेने को है । शासन ने विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को बजट जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शासन ने संस्था को 90 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इससे मठ के विकास की उम्मीद जग गई है। उक्त कार्यों का शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री जी के आगमन की संभावना के कारण जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरने के लिए मठ परिसर के बाहर तीन स्थान चिह्नित किए गए हैं । कीनाराम आश्रम के प्रबंधक श्री अरुण सिंह ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री का आगमन हो सकता है। सीएम ने मठ के सुंदरीकरण की घोषणा की थी। इसको शासन स्तर से मंजूरी मिल चुकी है। बाबा कीनाराम का आशीर्वाद लेते हुए आगे की तैयारियों के संदर्भ में बाबा कीनाराम मठ के प्रबंधक श्री अरुण सिंह ने बताया कि विधिवत तैयारियां जोरों पर है। उनके आगमन के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। उक्त अवसर पर अघोरपीठ पर भक्तों समेत भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों आने की संभावना के मद्देनजर भी सभी तैयारियां की जा रहीं हैं।