बरेका में धूमधाम के साथ बनाई जाएगी राष्ट्रीय बालिका दिवस
बरेका में धूमधाम के साथ बनाई जाएगी राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किया जाएगा विविध कार्यक्रम
वाराणसी। भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ आयोजन की श्रृंखला में सोमवार को बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से कोविड अनुपालन नियमों को सुनिश्चित करते हुए मनाया जाएगा। बरेका की महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से संबंधित उच्च अधिकारियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही आकर्षक रूप से मनाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर विभिन्नि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। खुद महाप्रबंधक वर्चुअल माध्यम से सभी बालिका प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाएगी जिसके लिए अलग से एक लिंक जारी किया जाएगा। इस अवसर पर बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारी की पुत्रियां जिनकी आयु 20 वर्ष या उससे कम हो, उनके प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें दिनांक 24.01.2022 को बरेका परिसर स्थित सूर्य सरोवर पर सेल्फी प्वाइंट लगाया जाएगा जिसके माध्यम से बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारी की पुत्रियां अपने माता-पिता के साथ सेल्फी लेकर अपराह्न 12:00 बजे से 16:00 बजे तक वाट्सअप (मोबाइल नं. 7752801166 एवं 7752800782) पर प्रेषित करेंगी जिसमें से चयनित श्रेष्ठु सेल्फी को भारतीय रेल एवं बरेका वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही बरेका इण्टर कॉलेज की छात्राओं के लिए एक देश भक्ति कविता/गीत की ऑनलाईन प्रतियोगिता अपराह्न 12:00 बजे आयोजित की गई है, इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस वर्चुअल कार्यक्रम हेतु दिनांक 23.01.2022 को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराया जायेगा । इसके अतिरिक्त. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2022 को बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 75 पुत्रियों को विशेष गतिविधियों जैसे शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, वाद-विवाद प्रतियोगिता के अतिरिक्त अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृ्ष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा ।