वन महोत्सव के अंतर्गत एनएसएस के छात्रों ने बीएचयू कला संकाय में किया वृक्षारोपण
वन महोत्सव के अंतर्गत एनएसएस के छात्रों ने बीएचयू कला संकाय में किया वृक्षारोपण
वाराणसी मंगलवार 2 अगस्त। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कला संकाय के प्रांगण में किया गया। वन महोत्सव का उद्घाटन कला संकाय के प्रमुख प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह द्वारा अशोक का पौधा लगाकर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्ष का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। यहां तक कि हमारे वेदों में वृक्षों को संतति के समान माना जाता है । उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रकृति का संरक्षण करें जिससे हम पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र को पुनः बहाल करने में सक्षम हो सकें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रोफेसर शिशिर बासु, प्रोफेसर अनुराग दवे, प्रोफेसर एमके पांडे, संयुक्त कुलसचिव डॉ श्याम बाबू पटेल, डॉ कनुप्रिया, डॉ राजेश सरकार, डॉ महेंद्र कुशवाहा, डॉ शिल्पा सिंह, डॉ संजय कुमार सहित अनेक अतिथियों ने पौधारोपण किया। समारोह की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर बाला लखेंद्र ने की। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य के लिए श्याम भजन कुमार सुजीत कुमार और राहुल कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस वन महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न संस्थाओं में और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।