आईआईटी बीएचयू मॉडल संयुक्त राष्ट्र के 9 वें संस्करण का किया गया आयोजन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आईआईटी बीएचयू मॉडल संयुक्त राष्ट्र के 9 वें संस्करण का किया गया आयोजन
वाराणसी, मंगलवार 20 अप्रैल। आईआईटी बीएचयू मॉडल संयुक्त राष्ट्र के 9 वें संस्करण का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (BHU) के छात्रों द्वारा 16 से 18 अप्रैल, 2021 के बीच किया गया। इस सम्मेलन में जर्मनी, श्रीलंका, केन्या, अफगानिस्तान, मलेशिया और भारत सहित [X] देशों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों ने प्रासंगिक वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और समाधान के रूप में सुझाव प्रस्ताव प्रस्तुत किये। IITBHU MUN 2021 की सामाजिक, मानवीय और सांस्कृतिक समिति (SOCHUM), दुनिया भर में शरणार्थियों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान खोजने में मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (UNHCR) के MUN रिफ्यूजी चैलेंज में भाग ले रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, एक हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से इस कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया। भारत-भूटान, नई दिल्ली के संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (UNIC) और संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने भारतीय राष्ट्रीय आयोग UNESCO (INCCU) के माध्यम से भी इस सम्मेलन के आयोजन को समर्थन दिया। स्टूडेंट अफेयर्स डीन डॉ सिंह, एसोसिएट डीन डॉ राजेश कुमार और कल्चरल कॉउंसिलर डॉ अमितेश कुमार ने प्रतिभागियों की प्रशंसा की।