कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने साइंस क्रॉस टॉक कार्यक्रम में छात्रों, शोधार्थियों व संकाय सदस्यों को किया संबोधित
कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने साइंस क्रॉस टॉक कार्यक्रम में छात्रों, शोधार्थियों व संकाय सदस्यों को किया संबोधित
वाराणसी, शुक्रवार 5 मार्च। कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान स्थित महामना सभागार में संस्थान द्वारा आयोजित साइंस क्रॉस टॉक कार्यक्रम में छात्रों, शोधार्थियों व संकाय सदस्यों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का मकसद अंतर्विषयक संवाद को आगे बढाना एवं छात्रों, शोधार्थियों एवं युवा अन्वेषकों को संस्थान के प्रख्यात एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों व वैज्ञानिकों से उनकी विशेषज्ञता के विषय पर रूबरू होने का अवसर प्रदान करना है। इस क्रम में कुलपति ने “Recombinant Vaccine against Anthrax – From Clone to Clinical Trials” विषय पर व्याख्यान दिया। प्रो. भटनागर ने एंथ्रैक्स का टीका ईजाद करने के अपने सफर, अनुभवों व इस दौरान आई चुनौतियों को साझा किया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने एंथ्रैक्स का टीका ईजाद करने की शुरूआत कैसे की और किस तरह वह टीका बाज़ार तक पंहुचा। कुलपति ने कहा कि इस कार्य में भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग से उन्हें निरंतर सहयोग मिला और उनका शोध प्रगति करता रहा। उन्होंने बताया कि और बेहतर परिणाम हासिल करने की दिशा में उनका शोध अभी भी जारी है। इस दौरान शोधार्थियों ने शोध व अनुसंधान के विषय में कुलपति जी से सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में विज्ञान संस्थान ने निदेशक, प्रो. ए. के. त्रिपाठी, विज्ञान संकाय के प्रमुख एवं प्रो. मल्लिकार्जुन जोशी समेत वरिष्ठ संकाय सदस्य व शिक्षक उपस्थित रहे।