नोएडा के बिल्डर ने लोन लिए फ्लैटों को दिया बेच, घर खाली करने का नोटिस मिलते ही निवासियों मे मचा हड़कंप,
सुपरटेक सुपरनोवा सोसाइटी नोएडा में कई प्लेटो पर बैंक से करोड़ों का लोन होने का नोटिस मिला है,
सरकार के बनाये नियमो की धज्जियाँ उड़ाते ये बिल्डर,रेरा कानून के बावजूद बिल्डर धोखाधड़ी करने से नहीं आ रहे हैं बाज,
नोएडा में सुपरटेक सुपरनोवा सोसाइटी में कई प्लेटो पर बैंक से करोड़ों का लोन होने का नोटिस मिला है एडीएम फाइनेंस ने फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी करते हुए बैंक को कब्जा देने का आदेश जारी किया है इसके बाद से फ्लैट खरीदने वालों में हलचल मच गई है, एडीएम फाइनेंस के कार्यालय जाकर फ्लैट मालिकों ने पता किया तो 29 फ्लैटों के नाम पर बैंक लोन होने की जानकारी मिली है, 4 साल में बिल्डर ने करीब 100 फ्लैटों पर लोन लिया है इन फ्लैटों को पहले किसी और को बेचकर लोन लिया गया बाद में दूसरी बार भी भेज दिया गया जब लोग फ्लैटों में रहने लगे तो लोन होने का नोटिस आने लगा एक फ्लैट मालिक पर करीब 1.77 करोड रुपए का लोन बकाया होने का नोटिस एडीएम कार्यालय से मिला यह लोन दूसरे व्यक्ति के नाम से था एडीएम कार्यालय जाकर पता किया तो लगभग 29 प्लाटों की सूची उनके पास पाई गई, नोटिस पाने वाले एक फ्लैट मालिक ने बताया कि उन्होंने 2020 में सुपरनोवा प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदा था बाकायदा बैंक से लोन करवाया था लोन के समय क्लीयरेंस बैंक से मिली थी उनको पहली नोटिस फरवरी 2023 में आए थे जिसमें जिक्र था कि इस फ्लैट पर पहले से ही लोन है, जिसने लोन लिया था उसने लोन नहीं चुकाया है तो बैंक रिकवरी करने पहुंच गया इस संबंध में बिल्डर से बात की गई तो वहां पर उनको आश्वासन दिया गया की अब कोई नोटिस नहीं आयेगी उसके बावजूद अब फिर से बैंक का नोटिस मिला है नोटिस में एडीएम ने बैंक को फ्लैट पर कब्जा देने का आदेश दिया है,