कैन्ट विधान सभा में ढोल बजाकर वोटर को किया गया जागरूक
कैन्ट विधान सभा में ढोल बजाकर वोटर को किया गया जागरूक
जागरूक करने के लिए लगाए गए “करें राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान” के नारे
वाराणसी। स्वीप द्वारा वाराणसी के 8 विधानसभा में लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए “विशेष मतदाता जागरूकता अभियान” में कुल 25 बूथ का चयन किया गया है, जहाँ पूर्व विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में न्यूनतम वोटिंग रही है। डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान आज कैन्ट विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय पूर्वोत्तर स्टेडियम कालोनी बूथ को स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर के साथ घर घर जाकर जागरूक किया गया। अभियान का शुभारंभ में स्वीप नोडल कैंटोमेन्ट के देवब्रत यादव ने किया। तो वही काशी हिंदू विद्यालय के कला संकाय क.स. 1 एवं 4 बूथ के लो वोटिंग पोलिंग बूथ के वोटर विकास खण्ड अधिकारी सुविदिता के नेतृत्व में गंगा मित्र वालेंटियर के साथ मिलकर जागरूक किया गया। लो पोलिंग बूथ जागरूकता अभियान स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व तथा अनुराग मौर्या के समन्यवक में किया गया। जिसमें गंगा मित्र के युथ धर्मेन्द्र पटेल ने युवा की टोली संभाली तो नेहरू युवा केन्द्र में बरखा ने लीड किया। वही विभाग से सम्बंधित बीएलओ संतोष यादव, स्मिता राय, वीरेश मिश्रा मोर्चा संभाला। 7 मार्च 2022 को होने चुनाव में मतदान की महत्वपूर्णता के प्रति जागरूक ढोल बजा के किया गया। अभियान में मुख्य रूप से निधि तिवारी, सोनी यादव,लक्ष्मी पटेल, धर्मेंद्र कुमार, रोहित, रविन्द्र गुप्ता, संजना गुप्ता, प्रदीप, दर्षन निषाद, राजेश, विशाल, वैभव मिश्रा, लक्ष्य संस्था से मनीष कुमार एवं अन्य वालेंटियर उपस्थित रहे।