मुख्य विकास अधिकारी ने काशी में प्राथमिकता पर हो रहे विकास कार्य प्रगति की जानकारी ली,
वाराणसी
सीडीओ ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की प्रगति की किया समीक्षा,
संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,
वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में विकास प्राथमिकता के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई,
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रगति रिपोर्ट नहीं आने पर 29 जनवरी को होने वाली बैठक हेतु 10:00 बजे तक प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की प्रगति असंतोषजनक होने के दृष्टिगत निर्माण संस्था पैक्स पैड को एवं स्वास्थ्य विभाग के अभियंता को सेंटरवार स्टेटस लेकर दिनांक 29 जनवरी को होने वाली बैठक में उपस्थित होने हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए .के. मौर्या को निर्देशित किया गया।
बअधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा बताया गया कि लक्षित मार्गों को माह फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सहायक अभियंता जल निगम षष्टम निर्माण शाखा को निर्माणाधीन तीन पाइप पेयजल योजना के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र वाराणसी को लोर्निंग की प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दुकानों के समायोजन की प्रगति असंतोष पाए जाने पर उनको तुरंत त्वरित कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में धनराशि की अनुपलब्धता के दृष्टिगत उद्यान अधिकारी को भौतिक लक्ष्य शासन से संशोधित कराने का निर्देश दिया गया। निष्क्रिय दूध समितियों को सक्रिय किए जाने हेतु विशेष प्रयास करने हेतु महाप्रबंधक दूध विकास वाराणसी को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण हेतु जिनका डांगल एक्टिव नहीं हुआ है तथा ग्राम पंचायतों में भुगतान ना होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है उनका वेतन रोकने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। सामुदायिक शौचालय की वास्तविक प्रगति हेतु ग्राम पंचायत में बन रहे सामुदायिक शौचालय का एल्बम/फोटो जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया,