श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में छात्राओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में छात्राओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन
वाराणसी, मंगलवार 3 अगस्त। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज बुलानाला परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन वाराणसी महानगर के सहयोग से महाविद्यालय की छात्राओं के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की लगभग 170 छात्राओं ने वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवाया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को हराने के लिए जरूरी है कि हम वैक्सीनेशन कराएं, क्योंकि वैक्सीनेशन ही वह हथियार है जिससे कोरोना को हराया जा सकता है। आज समाज में तमाम तरह की भ्रांतियां हैं जिस से डरने की जरूरत नहीं है, वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है और जिसे हर किसी को जल्द से जल्द लगवा लेना चाहिए, ताकि हम स्वयं तो सुरक्षित होंगे ही अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित कर सकेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुमन मिश्रा ने कहा की वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा तभी हम कोरोना रूपी महामारी को हरा सकेंगे। इस मौके पर विनोद सेठ एवं विक्रम सिंह का विशेष सहयोग रहा एवं कैंप का संचालन डॉ ज्योति सिंह ने किया।