योगी आदित्यनाथ दो उपमुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की ली शपथ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई मुख्यमंत्री व शीर्ष नेताओं ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह मे लिया हिस्सा,
योगी आदित्यनाथ कई नए चेहरे पर भरोसा जता दूसरी पारी की शुरूआत की,
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में लाखों की संख्या में देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नेताओं ने अपनी उपस्थिति कराई दर्ज,
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ प्रारंभ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं के उपस्थिति मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई,
शपथ ग्रहण समारोह की खास बात यह रही की योगी आदित्यनाथ कीपहली पारी में उप मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा की जगह पूर्व में कानून मंत्री रहे बृजेश पाठक को केशव प्रसाद मौर्य के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई,
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से विधायक अनिल राजभर विधायक रविंद्र जयसवाल व दयालु शंकर मिश्रा को मंत्रिमंडल में जगह मिली,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उप- मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक
कैबिनेट मंत्री-16
सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयबीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल (अपना दल), डॉ संजय निषाद (निषाद पार्टी)
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-14
नितीन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’
राज्य मंत्री-20
मयंकेश्वर शरण सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गोड़, बलदेव सिंह औलख, अजित पाल सिंह, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, कृष्ण पाल मलिक, सुरेश राही, अनूप प्रधान बाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, सोमेंद्र तोमर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, राकेश राठौर, दानिस आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम