मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिवक्ताओं संग आयोजित संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल,
अधिवक्ताओं की समस्या सुन समाधान करने का दिया आश्वासन,
लोकसभा चुनाव मद्देनजर सेंट्रल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अधिवक्ताओं संग संवाद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए शामिल, वाराणसी स्थित एक वाटिका में अधिवक्ताओं संग आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी में अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा है अधिवक्ता देश में अग्रिम नागरिक है इस सोशल मनी मुख्यमंत्री द्वारा बनारस के अधिवक्ताओं के चेंबर हेतु धनराशि देने का घोषणा करते हुए प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय की स्थापना करने एवं उत्तर प्रदेश की अधिवक्ताओं की मृत्यु पर 30 साल की प्रैक्टिस पर ₹ पांच लाख देने एवं इस हेतु कार्पस फंड बढाने एवं कार्पस को 200 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ करने एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों को अलग-अलग बड़ी धनराशि देने का ऐलान भी किया, इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता दी बनारस बार संगठन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और सभा का संचालन महामंत्री श्री सुरेंद्रनाथ पांडे ने किया, सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया और धन्यवाद ज्ञापन बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में महामंत्री कमलेश सिंह यादव, सदस्य विधिक परिषद अरुण त्रिपाठी हरिशंकर सिंह, विनोद पांडे,वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश कुमार मिश्र एव विपिन शुक्ला, दिलीप चौबे राधे मोहन, त्रिपाठी प्रांशु तिवारी, राहुल कुमार दुबे, अंकित पांडे कमिश्नरी बार के अध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी, दी बनारस बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव मयंक मिश्रा एवं अन्य अधिवक्ता गणों द्वारा किया गया, इस अवसर पर मंच पर स्टेम्प मंत्री रविंद्र जायसवाल, शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी एवं पिंडरा विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद रहे, दी सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष महामंत्री द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को गदा देकर सम्मानित किया गया,
अधिवक्ता समुदाय द्वारा हर हर महादेव के नारे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया,