कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 50 हजार से कम होने के बाद फिर बढ़ने पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता, कोविड गाइड लाइन पालन करने की लोगों से किया अपील,
कोरोना संक्रमण की संख्या कम होने के बाद पिछले 2 दिनों से बढ़ने पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता,
एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया के अनुसार कोरोना का संकट अभी टला नहीं है लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना ही होगा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है सरकार द्वारा कोविड वैक्सिनेशन का अभियान तेजी से चलाने पर खुशी जाहिर की और सभी से कोविड का टीका लगवाने की किया अपील, डेल्टा वैरिएंट के भारत मे आहट देने से लोगों को इस पर सोचने पर मजबूर कर दिया है,
हालांकि उन्होंने इस वैरिएंट से बच्चों मे कम खतरा होने की उम्मीद जताई है लेकिन सावधानी बरत कर ही बचा जा सकता है,कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पैतालीस हजार से कम होने के बाद पिछले दो दिनों से पचास हजार के ऊपर पाए जाने से लोगों में चिंता की लहर,
पिछले मंगलवार को 42,640, कोरोना संक्रमितों की संख्या पाई गई थी,लेकिन बुधवार को फिर ये संख्या पचास हजार के पार 50848 हुआ, आज गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 54,069 नए मामले पाए गए,अब तक कुल 3,00,82,778 हुई,पिछले चौबीस घंटों में ही 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981हुई,
68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है,
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,89,599 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,16,26,028 हुआ,