पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ड्यूटी मे लापरवाही पाने पर 16 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित,
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने ड्यूटी में लापरवाही पाने पर 16 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में लगातार कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में लगे हैं जिसके लिए वह जिले भर के पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते भी आ रहे हैं, बावजूद कुछ पुलिस कर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, थानों के कुछ आरक्षीयो का ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, जिसकी कीमत उन लोगों को निलम्बन हो कर चुकाना पड़ा, पुलिस कमिश्नर ने जिले भर के पुलिस कर्मियों को इस निलंबन के बाद चेताया है की सुधर जाओ नहीं तो घर बैठो,
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश वाराणसी जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के बारे में पल-पल खबर लेते रहते हैं और बैठक कर समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहते हैं अपराध पर काबू पाने के लिए उन्होंने शहर में नए थानों का भी स्थापना कर अलग-अलग जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को दी है, निलंबित हुए आरक्षी मुख्य आरक्षी पुलिस कर्मी, ज्ञानवापी सुरक्षा, ट्रैफिक सहित लंका दशाश्वमेध, कैंट, भेलूपुर, आदमपुर, कोतवाली, मडुआडीह से संबंधित है,