गाजीपुर व्यापारी के साथ हुई लूट (टप्पेबाजी) की घटना में पुलिस को मिली महत्त्वपूर्ण सुराग, पुलिस कमिश्नर
जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पकड़े जाएंगे, सीपी वाराणसी
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश के अनुसार थाना चौक में गाजीपुर के व्यापारी के साथ हुई टप्पेबाजी/लूट की घटना में कमिश्नरेट पुलिस को मिले कई महत्त्वपूर्ण सुराग, ये शातिर अपराधी अपने को पुलिस वाला बताकर करते है लूट की घटना इनका अपराध करने का तरीका बहुत ही अलग है । सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हुई संदिग्ध अपराधियों एवं घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान । बहुत ही शातिर अंतर राज्य गैंग, अबतक की छानबीन में कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश सहित देश के पूर्वोत्तर राज्यों तक फैला है इनका नेटवर्क । लगातार मूवमेंट पर रहता है यह गिरोह, एक शहर में घटना को अंजाम देकर 4 पहिया गाड़ी से दूसरे राज्य भाग लेता है यह गैंग। हर नए शहर में केवल एक या दो दिन रुकता है फिर नए शहर में डेरा डाल लेता है यह गिरोह, कोडेड भाषा का प्रयोग करते है गिरोह के सदस्य आपस में बात करते वक्त, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें कर रही है इस गैंग पर काम ।शीघ्र वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को मिल सकती है इस मामले में सफलता,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी
ए सतीश गणेश