पुलिस कमिश्नर वाराणसी द्वारा ईद-उल अजहा (बकरीद) त्यौहार मद्देनजर कई ईदगाह का निरीक्षण व भृमण किया गया,
सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस आयुक्त द्वारा अपने मातहतों को दिया गया,
(डीसीपी काशी जोन) राम सेवक गौतम और डीसीपी (वरुणा जोन) आरती सिंह, एडिशनल डीसीपी राजेश पांडे, और कोतवाली एसीपी त्रिलोचन पांडे भृमण मे रहे साथ,
पुलिस आयुक्त वाराणसी ने आगामी पड़ने वाले बकरीद त्यौहार के लिए कमिश्नरेट थानों के अंदर पढ़ने वाले ईदगाह हो का निरीक्षण का भ्रमण किया पुलिस कमिश्नर द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी पशुपालकों को यह नोटिस दी जाए की वो अपने पशुओं को अपने बाड़े में ही रखें तथा नगर निगम से समन्वय बनाकर कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को साफ कराया जाए,सुरक्षा से संबंधित सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा पुख्ता की जाए और सतर्कता से ड्यूटी कराई जाए,