पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को गुंडा माफिया व दबंगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया निर्देश,
गुंडा माफिया व दबंगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें,
पुलिस कमिश्नर (वाराणसी)
पुलिस आयुक्त वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ यातायात पुलिस लाइन सभागार में बैठक की,
बैठक में समस्त थाना प्रभारियों को अपराध हुए घटनास्थल पर जानकारी प्राप्त होते ही जाकर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया, गुंडा माफिया व दबंग लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिया,
पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस उपायुक्त काशी व वरुणा जोन को अपने अधीनस्थ सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया,
अवैध शराब माफियाओं व दवा की कालाबाजारी करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया,
रात हो या दिन थानों पर आए फरियादियों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी निर्देश पुलिस कमिश्नर की तरफ से दिया गया,साइबर क्राइम की घटना बढ़ते देख पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने साइबर क्राइम से संबंधित सूचना के लिए मोबाइल नम्बर 7839856954 जारी किया ताकि पीड़ित व्यक्ति सीधे इस मोबाइल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सके,