मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में न्यायाधीश गण की टीम ने अधिवक्ताओं को पांच रन से किया पराजित,
मोहम्मद सरफराज एवं शक्ति सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से न्यायाधीश गण की टीम ने जीत दर्ज की,
आज दिनांक 19 मार्च 2023 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक न्यायिक अधिकारी गण बनाम अधिवक्ता गण के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया,
पहले बैटिंग करने उतरी न्यायिक अधिकारी गण की टीम ने काफी धीमी शुरुआत किया, लग रहा था की सौ का भी आकड़ा भी न्यायाधीश गण की टीम नहीं पहुंच पाएगी लेकिन मोहम्मद सरफराज एवं अम्बेश पांडे के 48 रन के साझेदारी की बदौलत न्यायाधीश गण की टीम ने 24 ओवर में 130 रन बनाए वहीं अधिवक्ता गण की टीम लक्ष्य से 5 रन शेष रहते ही ऑल आउट हो गई,
न्यायिक अधिकारी गण के कप्तान संजीव सिन्हा अपर जिला जज प्रथम तथा अधिवक्ता गण के कप्तान संजय सिंह आज सुबह नौ बजे फैमिली कोर्ट न्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तव व हरिशंकर सिंह ऑल इंडिया बार काउंसिल सदस्य के साथ टास करने उतरे, न्यायाधीश गण के कप्तान ने टास जीता,
जनपद एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय वाराणसी उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल विनोद पांडे अध्यक्ष व महामंत्री बनारस बार एसोसिएशन तथा अध्यक्ष और महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन पूर्व बार के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में उदय प्रताप क्रीडा मैदान पर 24 ओवर का मैच संपन्न हुआ जिसमें न्यायाधीश गण की टीम ने विजय प्राप्त की,
अधिवक्ताओं की ओर से बेस्ट प्लेयर प्रदीप राय (वर्तमान महामंत्री बनारस बार) वरुण सिंह बेस्ट बैट्समैन बने,
न्यायिक अधिकारी गण की ओर से राकेश पांडे अपर जिला जज तथा श्री के पी सिंह जनपद एवं सत्र न्यायाधीश लारा वाराणसी, बेस्ट फिल्डर मोहम्मद सरफराज व बेस्ट बॉलर शक्ति सिंह सिविल जज, अम्बेश पांडे तथा गौरव सिंह जूनियर डिवीजन पवन सिंह लघु वाद न्यायाधीश व अन्य न्यायिक अधिकारियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया,
पुरस्कार वितरण माननीय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश्व व उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य तथा दोनों बार के अध्यक्ष व महामंत्री के द्वारा प्रदान किया गया सहयोगी के रूप में श्री जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार विनय सिंह पिंटू गिरजेश सिंह उपाध्यक्ष श्री मुरली सिंह सोनू सिंह सत्येंद्र सिंह अशोक यादव अशफाक अहमद उर्फ शान अभिषेक श्रीवास्तव मिथलेश श्रीवास्तव राजा ज्योति आनंद सिंह व अन्य सहयोगी अधिवक्ता गण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया, मैच के अम्पायर मनीष श्रीवास्तव एवं सत्येंद्र कुमार थे,