गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
राहुल राज के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए काशी विद्यापीठ के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
वाराणसी, सोमवार 19 जुलाई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता राहुल राज को दिनांक 13 जुलाई रात्रि 11 बजे हमलावरों ने गोली मार दी ,जिससे बाद उनको सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया था। जिसको लेकर आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने गेट के पास हाथों में तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्र ने कहा कि घटना 1 हफ्ते के लगभग बीत गया है लेकिन पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार न कर सकी हैं व साजिशकर्ताओं को भी छोड़ दिया है जिससे वो हमलावरों को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि हम सभी छात्र नेता गण द्वारा 17/7/2021 को बैठक कर प्रशासन को 36 घण्टे का समय दिया था की हमलावरों और साज़िशकर्ताओ को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
समय पूरा होने पर हम सभी छात्र नेता दिनांक 19 जुलाई को विद्यापीठ गेट नम्बर 3 से सिंह मेडिकल के लिए न्याय मांग यात्रा निकाली गई। जिसमें पुलिस प्रशासन से वार्ता हुई और पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की बात कहे जाने पर पुनः72 घण्टे का समय मांगाने पर हम सभी छात्र नेता ने अपनी न्याय मांग यात्रा को गेट नम्बर 3 से निकल कर मलदहिया चौराहा पर समाप्त किया। छात्रों ने कहा कि यदि 72 घण्टे में हमलावरो व साजिश कर्ताओ की गिरफ्तारी नही हुई तो पुनः आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने का काम करेगे। जिसमे मुख्य रूप से अभिषेक गिरी, सचिन कुमार, आयुष, रजत मुकेश गिरी, सोनू, राकेश यादव, विशाल पटेल, अखलेश कन्नौजिया, प्रियांशू आदि लोग उपस्थित रहे।