नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि नेतृत्व के रूपमें बेगमपुरा पहुंचे भाजपा के धर्मेश प्रधान
नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि नेतृत्व के रूपमें बेगमपुरा पहुंचे भाजपा के धर्मेश प्रधान
मंदिर पहुंचे धर्मेश प्रधान ने संत शिरोमणि गुरु रविदास का दर्शन पूजन कर छका लंगर
वाराणसी। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की 644 वीं जयंती समारोह के दिन संत रविदास के सपनों का गांव बेगमपुरा सजाधजा हुआ है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संत रविदार के यहां मत्था टेका । साथ ही संत निरंजन दास का आशीर्वाद भी लिया इसके बाद उन्होंने लंगर भी छका। आयोजन में पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम मंदिर के विकास के बारे में भी योजना बना रहे हैं। इसके बारे में हम प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। शनिवार की सुबह संत निरंजन दास ने नगवां स्थित रविदास पार्क में संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद मंदिर परिसर में बने रविदासिया धर्म के ध्वजारोहण किया। जहां मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आया हूं। और बांकी संत के दरबार मे सभी लोगो को आना चाहिए। सन्त के जन्मस्थली पर जो लोग आ रहे हैं उनको साधुवाद देता हूं। मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान दलित वोट बैंक की बात आई तो मंत्री ने नकारते हुए कहा कि सारा विषय धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा है। साथ ही कहा कि 80 से 85 प्रतिशत इंपोर्ट करना पड़ता है तो देश तेल उत्पादन करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़ रहा है। उन्होंने महंगाई पर कहा कि अभी तो अर्थव्यवस्था नियंत्रण में आई है।