गंगा की लहरों पे डोमेस्टिक टूर ओपरेटर्स के उत्तर प्रदेश चैप्टर का हुआ उद्घाटन
गंगा की लहरों पे डोमेस्टिक टूर ओपरेटर्स के उत्तर प्रदेश चैप्टर का हुआ उद्घाटन
वाराणसी। काशी का गौरव कहे जाने वाले रो-रो क्रूज़ पर एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया ने अपने उत्तर प्रदेश चैप्टर को शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पीपी खन्ना, पदाधिकारी गण और मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में हो रहे पर्यटन के विकास को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की है। इनका मानना है कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में पूरे भारत के पर्यटकों का एक बड़ा हब बनने वाला है। हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ है तथा श्री राम जन्म भूमि मंदिर का तीव्र गति से हो रहा निर्माण कार्य हो, उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। इनका मानना है की उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के छोटे बड़े सभी टूर ऑपरेटर संस्था के माध्यम से सरकार से लगातार समन्वय बनाकर उत्तर प्रदेश में पर्यटन के विकास में सहयोग कर सकें, इसलिए ए डी टी ओ आई(adtoi) का यहां पर चैप्टर होना अनिवार्य हो गया था।
चैप्टर का शुरुआत करते हुए संस्था ने अपने वरिष्ठ सदस्य सुशील सिंह को अध्यक्ष अभिषेक सांक्रित को जनरल सेक्रेटरी नीरज नियोटिया को कोषाध्यक्ष, अनामिका मिश्रा को लेडी एक्सेकुटिव मेंबर तथा आगरा के पर्यटन व्यवसायी सुनील गुप्ता को सलाहकार मनोनीत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश पर्यटन के ज्वाइंट डायरेक्टर अविनाश चंद्र मिश्रा ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए सरकार की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाने के लिए पर्यटन उद्यमियों को आश्वस्त किया। कार्यक्रम में एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल, भारत पर्यटन के रीजनल डायरेक्टर (नॉर्थ) अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। सरकार की ओर से पर्यटन उद्यमियों को हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा देते हुए बधाई दी गयी और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम का संचालन टूरिस्ट गाइड एसोशिएशन् के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार राय ने किया।