देव दीपावली दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एक दिन का स्थानीय अवकाश किया घोषित,
जिलाधिकारी की मुख्य मार्गों पर स्थित शॉपिंग मॉल व अन्य दुकानदारों से अपील,
देव दीपावली त्योहार भव्य बनाने हेतु अपने अपने दुकानों को बिजली के झालरों से सजा रोशनी की ब्यापक व्यवस्था करें,
जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा देव-दीपावली पर्व मनाये जाने के दृष्टिगत 07 नवम्बर (सोमवार) को एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया,
देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में लाखों पर्यटक दूरदराज से आते हैं,
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की जनपद वाराणसी में 08 नवम्बर को चन्द्रग्रहण होने की वजह से देव-दीपावली का पर्व 07 नवम्बर (सोमवार) को मनाया जा रहा है। देव- दीपावली सबसे ज्यादा जनसहभागिता का त्योहार है, जिसे समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों द्वारा काफी धूम-धाम से मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि देव-दीपावली को देखने हेतु जनपद वाराणसी में काफी अधिक संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आते हैं। महोत्सव समितियों से समन्वय करके इस पर्व की तैयारियों तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सरकारी विभागों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।जिलाधिकारी ने जनपद वाराणसी में 07 नवम्बर (सोमवार) को देव-दीपावली पर्व मनाये जाने के दृष्टिगत 07 नवम्बर (सोमवार) को एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश राजस्व विभाग के माल विभाग सहित समस्त शिक्षण संस्थानों (सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यू०पी० बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड/ आईसीएसई बोर्ड/डिग्री कॉलेज/संस्कृत विद्यालयों/कोचिंग संस्थानों/मदरसा/आंगनबाड़ी केन्द्र/आईटीआई/पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं) पर लागू होगा।देव-दीपावली के अवसर पर 06 व 07 नवम्बर को मुख्य मार्गों पर स्थित अपने दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि पर बिजली की लड़ियों व फसाड लाइटिंग के माध्यम से लाईटिंग करे,
कमिश्नर/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा है कि जनपद वाराणसी में आगामी देव- दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 06 व 07 नवम्बर के लिए सम्बन्धित उद्यमियों/दुकानदारों आदि से समन्वय बनाकर मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि पर बिजली की लड़ियों व फसाड लाइटिंग के माध्यम से लाईटिंग की व्यवस्था कराये।
उन्होंने पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि जनपद वाराणसी में आगामी देव-दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 06 व 07 नवम्बर के लिए सम्बन्धित उद्यमियों/दुकानदारों आदि से समन्वय बनाकर उन्हें प्रेरित करते हुए जनपद के समस्त मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि पर बिजली की लड़ियों व फसाड लाइटिंग के माध्यम से लाईटिंग की व्यवस्था कराये। ताकि काशी में जितने भी श्रद्धालु/पर्यटक देव-दीपावली पर्व को देखने आयें, उन्हें काशी की एक अच्छी छवि मिल सके और ज्यादा-से-ज्यादा भविष्य में काशी आने के लिए आकर्षित हो सके।