एयरइंडिया के खाने में ब्लेड का टुकड़ा तो वंदे भारत में कॉकरोच, मेस में सांप, खाना ऑर्डर करने से पहले जांच परख लें,
ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर ऐसी संवेदनशील वस्तुएं पाई गई है जिसने ना सिर्फ लोगों को परेशान किया बल्की कई लोग उस खाना को खाने के बाद बीमार भी पड़े हैं,ऐसे में सवाल उन तमाम कंपनियों पर उठती है जो खाने का ऑर्डर तो ले लेते हैं लेकिन ग्राहकों को खतरे में डाल देते है,
ऑनलाइन फूड्स को लेकर लगातार शिकायतें सोशल मीडिया पर सामने आते रहती है,कभी आइसक्रीम के अंदर इंसानी उंगली तो कभी सांभर में मरा हुआ चूहा ऐसे तमाम खबरें हर दिन सामने आती है जिससे लोगों का किसी भी खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों पर विश्वास नहीं रहा. साफ खाने में मरे हुए जानवर या ऐसी चीज जो लोगों को परेशान कर सकता है, बीते कुछ दिनों में खाने में ऐसी वस्तुओं का मिलना ग्राहकों को हैरान और भयभीत करती है. आज हम आपको बताएंगे कि अब तक कितनी ऐसी खबर सामने आई है. जिसने लोगों को ना सिर्फ परेशान किया बल्कि कुछ लोगों को बीमार भी किया है,सोचिए कि आपने वेज खाना ऑर्डर किया और खाने में उसकी जगह नॉनवेज कुछ आ जाए तो आप क्या करेंगे. स्विगी के एक ग्राहक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने खाने के लिए पनीर बिरयानी ऑर्डर किया तो उनको बिरयानी में पनीर के जगह एक हड्डी मिली यह खाना फेमस मुगलई फूड फ्रेंचाइजी के एक रेस्तरां से मंगवाया था, हालांकि खाने से पहले हड्डी को देखकर सतर्क हो गए और फिर उसकी शिकायत कंपनी से की,
अभी तक लोग एयरलाइन के खाने की खूब प्रशंसा करते थे लेकिन अब बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 175 के एक यात्री को भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में ब्लेड का टुकड़ा मिला जिसके बाद खाने के मामले में शक के घेरे में एयरलाइन भी शामिल हो गया है. इसकी मामले से संबंधित फोटो को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए ने बताया है कि ‘सौभाग्य़ से मैं इसको खाने से बच गया’,
वहीं एक मामला है चॉकलेट सिरप में मरा हुआ चूहा मिलने का, दरअसल एक फैमिली ने चॉकलेट सिरप ऑर्डर की थी लेकिन जब यह सिरप की बोतल को खोला तो उसके अंदर एक मरा हुआ चूहा मिला, इस परिवार ने इस घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, चाकलेट सिरप को परिवार के तीन मेंमर्बस ने पी लिया था, जिसके कारण एक को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आई तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा, परिवार ने दावा किया है कि कोई कार्रवाई फिलहाल नहीं की गई है, हालांकि कंपनी ने उसे जांच करने और जानकारी साझा करने का आश्वासन दिया है,
वंदे भारत ट्रेन के खाने में कॉकरोच
ऐसी ही एक घटना वंदे भारत से भी सामने आ गई, बीते जून माह मे इस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स को खाने में कॉकरोच मिला. जिसके बाद पूरी ट्रेन में सनसनी फैल गई, दंपति ने इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की,ऑनलाइन फूड की मांग की बढ़ती संख्या मे इस तरह की समस्या की शिकायत अक्सर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर देखा जा रहा है,