खोद कर छोड़े गए गड्ढे को स्थानिय नागरिकों ने पाटा
स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से किया मांग, ऐसे फार्म पर हो कार्रवाई
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर से डाफी बाईपास जाने वाले मार्ग पर पिछले कई माह से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसमें पशु तथा राहगीर व स्थानीय नागरिक गिरकर घायल हो रहे हैं। जिसको आज स्थानीय नागरिक अमन यादव ने फावड़ा उठाकर पाटने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि मार्ग पर पिछले साल से ही गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। खोदने के बाद गड्ढा को पटा नहीं गया और वैसे ही छोड़ दिया गया जिसमें अस्थानी नागरिक राहगीर आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गड्ढे के अंदर से ही गैस पाइप लाइन डाली गई है जिसमें थोड़ा मिट्टी पड़ा हुआ था और लोग इसमें कूड़ा फेंक रहे थे। कूड़ा फेंकने के बाद आग लगा दे रहे थे जिससे हादसा होने का डर बना हुआ था। जिसको देखते हुए आज हम फावड़ा स्वयं उठाकर गड्ढा को पाटने का कार्य प्रारंभ कर दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि ऐसे घोर लापरवाही जिस किसी ने भी किया है साल भर से खोदा गया गड्ढा पाटा नहीं उस पर कार्रवाई करें। इस दौरान अमन यादव, सुधीर यादव, सन्टू पहलवान उपस्थित रहे।