75 वां स्वतंत्रता दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
वाराणसी, 16 अगस्त। ग्रामीण क्षेत्रों में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया। जिसके दौरान राजातालाब तहसील पर दी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा तथा उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव ने झण्डारोहण किया। झंडारोहण के बाद दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब द्वारा उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव तथा तहसीलदार मीनाक्षी उपाध्याय सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मीडिया कर्मियों को माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख नगीना पटेल, रोहनिया थाना पर थानाध्यक्ष हरीनाथ भारती,राजातालाब थाना पर थानाध्यक्ष राम आशीष,मोहनसराय पुलिस चौकी पर इमरान खान, मोहनसराय प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार पटेल,मिल्कीचक प्राथमिक विद्यालय पर जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, गंगापुर नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष दिलीप सेठ, भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के प्रबंधक लोकबंधु राजनारायण के जेष्ठ पुत्र राधे मोहन सिंह, शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, जख्खिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान हुआ।