गरीबों के पालन हार बनेंगे जेपी शास्त्री- सन्तोष विश्वकर्मा
गरीबों के पालन हार बनेंगे जेपी शास्त्री- सन्तोष विश्वकर्मा
वाराणसी 16 अगस्त। कर्पुरी ठाकुर पार्क में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने बताया कि बिहार की धरती पर कर्पूरी ठाकुर ने एक नया राजनीति भुचाल लाकर पुरे देश को एक नया विकल्प दिया है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में आर्थिक आज़ादी की जंग छिड़ी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शास्त्री छेड़ी है। सन्तोष विश्वकर्मा ने कहा कि आर्थिक आज़ादी के बगैर सामाजिक व राजनीतिक आजादी अंधों के बिच में आईना बेचने के समान है। जिस प्रकार कलम के बगैर पत्रकार बन्दुक के बगैर सैनिक दावा के बगैर मरिज विजय प्राप्त नहीं कर सकता उसी प्रकार पैसे के बगैर गरीबी दूर नहीं हो सकती। इसी लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शास्त्री आर्थिक आज़ादी की जंग छेड़ी है। पूर्व इंस्पेक्टर अवध बिहारी शर्मा ने कहा जेपी शास्त्री जैसा परम विद्वान हम लोगो के मार्ग दर्शक हैं यह हम सब के लिए बढ़े हर्श का विषय है। उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। मुख्य वक्ता राजेंद्र शर्मा पूर्व सांसद प्रत्याशी एडवोकेट प्रेमनाथ शर्मा आनन्द शर्मा मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बृजेश शर्मा ने अपने बिचार रखें। माप के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष रामसेवक विश्वकर्मा माप के जौनपुर पूर्व सांसद प्रत्याशी अजय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय साक्य संचालन एडवोकेट रामरेणू चन्दन ने किया।