गायत्री परिवार द्वारा रविदास जयंती पर किया गया दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन
गायत्री शक्तिपीठ द्वारा सन्त शिरोमणि रविदास जी के जयंती पर दीपांजलि कार्यक्रम का किया गया आयोजन
वाराणसी, शनिवार 27 फरवरी। श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख शैल बाला पाण्डया दीदी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में शनिवार को सन्त शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती पर दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। जिस क्रम में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के देख-रेख एवं युवा मण्डल पड़ाव तथा महिला मण्डल कोनिया के संयोजन में सन्त शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती भैसा सुर घाट (राजघाट) स्थित रविदास मन्दिर के सामने दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 500 दीपक जलाकर गायत्री साधकों ने सन्त शिरोमणि रविदास जी को अपनी भावांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये गंगाधर उपाध्याय मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी (रचनात्मक ट्रस्ट) ने कहां कि गृहस्थ रहते हुये भी मनुष्य महात्मा हो सकता है इसका अनुकरणीय उदाहरण सन्त रविदास जी ने प्रस्तुत किया और वे उसमें पूर्ण सफल भी रहे।
सन्त रविदास प्रबुद्धों की श्रेणी में थे उनके व्यक्तित्व से प्रभावित अगणित लोग उनके पास आते और उनकी शिक्षायें प्राप्त करके अपना पथ निर्धारित करते थे। रविदास जी ने पिछड़े लोगों में धैर्य और स्थिरता की जो भावना उत्पन्न की उससे मानव धर्म की कितनी भारी सेवा सम्पन्न हुई, जिसका मुल्यांकन कर सकना हमारे लिये कठिन है। भैसासुर घाट (राजघाट) पर गायत्री साधकों ने सायं 05.00 बजे से अखण्ड जप किया, जिसमें 12 माला गायत्री महामंत्र एवं 05 माला महामृत्युंजय मंत्र का जप अनुष्ठान पूर्ण किया तदोपरान्त बाल संस्कारशाला संचालिका श्रीमती पुष्पा रानी ने पुरे गायत्री विधि-विधान से दीप यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न कराया एवं उपस्थित गायत्री साधकों ने 05-05 दीपक सन्त रविदास जी की जयन्ती पर भावांजलि स्वरूप जलायें। अन्त में माँ गंगा की भव्य आरती की गयी। कार्यक्रम का संयोजन श्री गंगाधर उपाध्याय, मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी, गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, वाराणसी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर भगवान दास ,अश्विनी पटेल, राहुल सिंह, सोमारू यादव, विनोद पाण्डेय, राम कुमार दुबे(सिपाही पंडा) अभिषेक कुमार, हिमांषु मिश्रा, घनश्याम कर्मयोगी, जंग बहादुर, शुभ दुबे,महेश मौर्या, श्रीमती श्वेता मिश्र, राज दुलारी दुबे, पुष्पा रानी एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गायत्री साधकों ने दीपांजलि कार्यक्रम में भाग लिया।