गायत्री परिवार द्वारा नशा दहन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
गायत्री परिवार द्वारा नशा दहन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
गायत्री परिवार ने अश्लीलता एवं नशा रूपी होलिका को जलाना है देश के प्रह्लाद को बचाना है जैसे नारो से क्षेत्र व गुंजायमान
वाराणसी रविवार 28 मार्च। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी के संयोजन में अश्लीलता एवं नशा रूपी होलिका को जलाना है देश के प्रह्लाद को बचाना है के तहत अश्लीलता एवं नशा दहन रैली भटपुरवा खुर्द से विशाल रैली निकाली गई। गर्थमा बाजार तक ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए भटपुरवा गाँव में उपलों की होलिका जला कर पेड़ बचाओ अभियान का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ भटपुरवा खुर्द गांव में गंगाधर उपाध्याय मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी ने नारियल फोड़ कर किया।रैली में गायत्री साधकों संग ग्रामवासियों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।अश्लीलता एवं नशा दहन रैली भटपुरवा खुर्द से निकलकर गर्थमा बाजार तक ग्रामवासियों में जागरूकता फैलाते हुए प्रेरक नारों को गुंजायमान करते हुए आगे बढ़ रही थी । रैली में ” गंदे गाने गाओ मत, नारी को लजाओ मत, पिटती नारी बिकते जेवर, बदल शराबी अपने तेवर” जैसे नारे गूंज रहे थे। रैली क्षेत्र में जागरूकता करते हुए लोगों से पेड़ न काटने का एवं उपलों से होलिका दहन करने की अपील किया। अंत में कार्यक्रम स्थल भटपुरवा खुर्द गांव में रैली के पहुँचने पर उपलों को सजाकर होलिका जलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक आध्यात्मिक संदेशवाहक श्री अनिलेष तिवारी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का पर्व है। होली जैसे पवित्र त्यौहार की आड़ में अश्लीलता एवं नशा सेवन चिन्ता का विषय बनता जा रहा है । हमें हर हाल में इसको रोकना होगा। आगे कहा कि होली के नाम पर लोगों द्वारा अंधाधुन पेडों के काटने से पर्यावरण संतुलन बिगड़ने की संभावना ज्यादा है। अश्लीलता एवं नशा चाहे जिस रूप में हो वह हमारे युवाओं को पथभ्रष्ट करते है । आइए आज हम सपथ लेते है कि अश्लीलता से दूर रहेंगें, त्यौहार के नाम पर नशा नहीं करेंगें, एवं पेडों की सुरक्षा करते हुए अधिकाधिक बृक्षारोपण करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद प्रज्ञा मंडल पलही पट्टी एवं युवा प्रकोष्ठ रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन युग गायक लाल बहादुर पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिलेष तिवारी, श्यामानंद सिंह, महेश मौर्या, प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉक्टर अरविंद कुमार, लाल बहादुर, रवि शंकर वर्मा, शोभनाथ, मनोज पटेल, गौरव पटेल, सुजीत कुमार सिंह, महेंद्र राम, उदय भाष्कर पटेल सहित अनेकों गायत्री साधक एवं ग्रामवासियों ने रैली में भाग लिया