इंटेलिजेंस ने तस्करी कर ले जा रहे करोड़ों के सोने के बिस्किट साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
मुखबिर की सूचना पर कैंट स्टेशन पंहुचे डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) के अधिकारियों दबिश दे सोने के 28 बिस्कुट के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
कर चोरी करने वालों के लिए इस गिरफ्तारी से एक बड़ा झटका लगा,
डीआरआई वाराणसी के अधिकारियों ने श्री लेख राज खुफिया अधिकारी और टीम के अन्य सदस्यों के साथ वरिष्ठ खुफिया अधिकारी आनंद कुमार राय सहित विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री को पकड़ लिया। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन 9.12.2021 के शुरुआती घंटों में यात्री की तलाशी के परिणाम स्वरूप म्यांमार से तस्करी कर लाए गए विदेशी मूल के 28 पीस सोना मोरेह सीमा के माध्यम से बरामद किया गया, जिसे नई दिल्ली में पहुंचाया जाना था। 4641.430 ग्राम वजनी सोने का मूल्य 2,28,35,836/ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त किया गया, आरोपित सुदीप सिंघा निवासी अगरतला (त्रिपुरा) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है,