बदमाशों ने सरेराह ग्राम प्रधान को गोलीमार उतारा मौत के घाट
- वीवीआईपी मूवमेंट के बाद भी बेखौफ बदमाशों ने सरेराह ग्राम प्रधान को गोलीमार उतारा मौत के घाट
जौनपुर। जिले में मंगलवार क़ो वीवीआईपी मूवमेंट था। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यूपी की राज्यपाल का कार्यक्रम था। जिसमे डीएम एसपी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी, नेतागण मौजूद थे। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पूर्वांचल विश्व विद्यालय तथा लबे रोड मुस्तैद थी।तभी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में एक दुःसाहसिक घटना को बदमाशो ने अंजाम दे दिया।इस कार्यक्रम स्थल से करीब 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मखमेलपुर के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश बड़े आराम सें फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर कोईरीडीहा गांव के पास शव रखकर जाम लगा दिया। दुस्साहसिक वारदात तब हुई, जब महज तीन किमी दूरी पर पूर्वांचल विश्वविद्याल के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मौजूद थीं। इस इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई थी। दोपहर करीब तीन बजे सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव(50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और गोली मार दी।घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया। बाद में भारी फोर्स के साथ पुलिस-प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया ने बताया कि आज दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों द्वारा राजकुमार यादव की हत्या कर दी गई है इस मामले में परिजनों द्वारा दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है टीम गठित कर दी गई है हत्या की वजह क्या है इसके बारे में परिजनों व ग्रामीणों और स्थानीय लोगों द्वारा तमाम तरह की बातें बताई गई है। जिस को ध्यान में रखकर जांच किया जा रहा है। पुलिस की गाड़ी छोड़ जाने के मामले में भी कहा कि इसकी जांच की जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस पहुँची मृतक के शव को कब्जे लेने का प्रयास कर ही रही थी की तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई,ग्रामीणों की नाराजगी का आलम यह था कि पुलिस को पथराव करते हूर काफी पीछे खदेड़ दिया था,एसपी ने जब कमरकसी तब जाकर फोर्स मृतक के शव के पास पहुँची।विधायक लकी यादव के पहुचने पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया।