गायत्री शक्तिपीठ पर धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
गायत्री शक्तिपीठ पर धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
समर्पण, विसर्जन एवं विलय के महापर्व गुरुपूर्णिमा पर किया गया विविध कार्यक्रम का आयोजन।
वाराणसी, शनिवार 24 जुलाई। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के संयोजन में समर्पण, विसर्जन एवं विलय के महापर्व गुरुपूर्णिमा पर विविध कार्यक्रम का आयोजन कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 8 बजे से किया गया है। जिसके तहत गायत्री शक्तिपीठ दानुपुर वाराणसी के प्रांगण मे आचार्य पद पर बैठकर आध्यात्मिक संदेशवाहक आनिलेश तिवारी ने पुरे गायत्री विधि विधान से 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सम्पन्न कराया। दुसरी ओर युवा गायत्री साधक अखिलेश कुमार एवं सावित्री सिंह ने आचार्य पद पर बैठकर 7 गुरु दीक्षा संस्कार, 3 विद्यारम्भ संस्कार एवं एक गर्भोत्सव संस्कार से संस्कारित कराया ।गुरुपूर्णिमा पर्व गायत्री शक्तिपीठ कालिका वारा में रामाश्रय सिंह के संयोजन में गायत्री साधकों ने पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ में अग्निहोत्र किया। इसी कड़ी में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी से जुड़े केंद्रों काशी विद्यापीठ ब्लॉक, चांदपुर में बेचूलाल के संयोजन में आचार्य कृष्ण कुमार, स्वामी विवेकानंद प्रज्ञा मंडल, भटपुरवा वाराणसी में लालबहादुर पटेल, युवा मंडल, पड़ाव, वाराणसी में डॉक्टर भगवान दास, महिला मंडल कोनिया, वाराणसी में बाल संस्कारशाला संचालिका पुष्पा रानी के संयोजन में स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ प्राकृतिक वातावरण तथा प्राकृतिक संतुलन हेतु यज्ञ में अग्निहोत्र कर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य से कोरोना संक्रमण के समूल नाश हेतु विशेष प्रार्थना किया गया। अंत में परमपूज्य गुरुदेव, माता भगवती देवी एवं माँ गायत्री की भव्य आरती उतारी गई। दूसरी ओर गुरुपूर्णिमा पर्व पर प्राकृतिक संतुलन के निमित्त गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी से जुड़े सभी ब्लाकों संग गायत्री शक्तिपीठ दानुपुर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक हजार पौधों का रोपण किया गया तथा साधकों ने रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया साथ ही आगे भी पूरे सावन मास में 1500 पौधों के पौधरोपण का निर्णय लिया गया। बाल संस्कारशाला संचालिका पुष्पा रानी एवं वरिष्ठ गायत्री साधक स्वेता मिश्रा गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के तहत भदउ चुंगी में गुरुदीक्षा, यज्ञ एवं गंगाजली की स्थापना कराया। गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगाधर उपाध्याय, रजनीश मल्होत्रा, अवधेश सिंह, श्यामानंद सिंह, रामाश्रय सिंह, हरी नाथ मौर्या,महेश मौर्या,अजय सिंह, सी. ए. धनञ्जय ओझा, अनिल मौर्या, रमेश सिंह, बेचू लाल, हरिशंकर मौर्य, राम भरोस यादव, लाल बहादुर पटेल, डॉक्टर भगवान दास, सत्यप्रकाश गुप्ता, ओम नारायण भारद्वाज, विनोद पांडेय, सावित्री सिंह, अनिला बरनवाल, राधिका मौर्य, पुष्पा गुप्ता, अजय लक्ष्मी सिंह, स्वेता मिश्रा, सुनीता मौर्या, रुचि सिंह,मीरा मौर्य, पुष्पा रानी एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित अनेकों गायत्री साधकों ने भाग लिया ।