स्कूल टाइम पर लगने वाले जाम ने अब कोर्ट का भी ध्यान खींचा, लखनऊ के नामी स्कूलों के जिम्मेदारों को किया तलब,
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शहर के छह नामी स्कूलों को आड़े हाथों लेते हुए उनके प्रिंसिपल या प्रशासनिक अधिकारियों को तलब किया है,
कोर्ट का साफ कहना है कि अगर स्कूल अपने बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर गंभीर नहीं हैं तो सख्त आदेश दिए जाएंगे।
हाईकोर्ट ने जिन स्कूलों को नोटिस भेजा है, उनमें ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज (हजरतगंज), लोरेटो कॉन्वेंट (गौतमपल्ली), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के विशाल खंड, गोमतीनगर एक्सटेंशन और स्टेशन रोड कैंपस के साथ-साथ सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल (गोमतीनगर) शामिल हैं। इन सभी को 19 जनवरी को कोर्ट में पेश होकर यह बताना होगा कि जाम से निजात दिलाने के लिए उन्होंने अब तक क्या ठोस कदम उठाए हैं।
यह मामला वर्ष 2020 में गोमती रिवर बैंक रेजीडेंट्स की ओर से दायर जनहित याचिका से जुड़ा है। याचिका में कहा गया था कि रिहायशी इलाकों में चल रहे बड़े स्कूलों की वजह से सुबह-शाम लोगों का निकलना दूभर हो जाता है, एंबुलेंस तक फंस जाती हैं और आम जनता परेशान रहती है,
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शहर के छह नामी स्कूलों को आड़े हाथों लेते हुए उनके प्रिंसिपल या प्रशासनिक अधिकारियों को तलब किया है,