वसंत उत्सव के साथ साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सजाई गई होलिका
वसंत उत्सव के साथ साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सजाई गई होलिका
वाराणसी। वसंत पंचमी से प्रकृति अपना रूप
बदलने लगती है और नये कलेवर में पेड़-पौधों ने कोमल
पत्तियां आनी शुरू हो जाती हैं। इस ऋतु में ठण्ड की वापसी शुरू हो जाती है और फाल्गुन महीने की शुरूआत के साथ ही चट्टी चौराहों पर होलिका सजायी जाती हैं।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों जगतगंज,सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पास, तेलियाबाग चौराहा, बेनियाबाग तिराहा, मैदागिन, अर्दलीबाजार, सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मंगलवार को युवा-बच्चे रेड और सूखी लकड़ी रख कर भव्य होलिका सजाया। जगतगंज तिराहे के पास होलिका दीपक कुमार प्रजापति, जिया, दयाशंकर ने लगाया। जगतगंज निवासी गणेश प्रसाद ने बताया कि जगतगंज तिराहे के पास पिछले 25 वर्षों से वसंत पंचमी के ही दिन होलिका सजायी जाती हैं।
एक दर्जन की संख्या युवा और बच्चे रेड़ की डाल को नारा, बांध की सुतली से बांध कर होलिका को भव्य रूप प्रदान किया। युवाओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर वसंत पंचमी की बधाई दी। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में भी होलिका सजाई गई।