वाराणसी के एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में वाराणसी पुलिस ने एक लाख के इनामिया बदमाश मोनू चौहान को किया ढेर
लालपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर पुलिस अधीक्षक नगर विकास चन्द्र त्रिपाठी ,सीओ अमरेश सिंह , नि.अश्विनी पांडेय, नि. शशि भूषण राय, नि. वेद प्रकाश राय के नेतृत्व में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रु का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी मोनू चौहान उर्फ अरविंद चौहान पुत्र हरिहर चौहान निलखनपुरा दानगंज थाना चोलापुर घायल हुआ जिसे हॉस्पिटल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस टीम के उप निरीक्षक राज कुमार पांडे तथा आरक्षी विनय सिंह बदमाशों के फायरिंग से घायल हुए, मुठभेड़ में मारा गया अपराधी मोनू चौहान के क़ब्ज़े से एक पिस्टल .32 बोर ,एक तमंचा , एक अपाचे मोटर साइकिल , भारी मात्रा में कारतूस आदि बरामद हुआ,कुख्यात अपराधी मोनू चौहान द्वारा दीपावली के समय तीन दिन के अंदर वाराणसी में दो सनसनीखेज शूटआउट की घटना को अंजाम दिया था 13 नवंबर को घड़ी व्यापारी श्याम बिहारी मिश्रा की गोली मारकर हत्या तथा 15 नवंबर को प्रेमा राजभर नामक महिला को गोली मारकर घायल किया था,
वर्ष 2015 में वाराणसी के थाना कोतवाली क्षेत्र में कबीरचौरा में एसटीएफ की टीम से हुई एक मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर सनी सिंह मारा गया था जिसमें उक्त मोनू चौहान भागने में सफल हो गया था, इसके विरुद्ध वाराणसी के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमेे दर्ज है,
👆मुठभेड़ में एक लाख का इनामी मारा गया अपराधी मोनू चौहान
➖➖➖➖➖➖➖➖