अफगानिस्तान मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली आईएसआईएस ने,
अफगानिस्तान मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली आईएसआईएस (ISIS) ने,
आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान (ISIS-K) ने अफगानिस्तान में मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार (08 अक्टूबर) को उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज में एक मस्जिद पर आत्मघाती बम से हमला हुआ, जिसमें अब तक कम से कम 55 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। ये हमला शिया मुस्लिम नमाजियों से भरी मस्जिद में साजिश के तहत की गई। मारे गए सभी लोग शिया मुस्लिम थे। इस्लामिक स्टेट ने अपने जारी बयान में कहा भी है कि हमारे हमलावरों ने शिया उपासकों की भीड़ को निशाना बनाया है।
इस्लामिक स्टेट ने अपने टेलीग्राम चैनलों पर जारी एक बयान में जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी ने कहा कि उसके आत्मघाती हमलावर ने विशेष रूप से एक मस्जिद के अंदर जमा हुए शिया उपासकों की भीड़ को निशाना बनाया और वहां एक विस्फोट किया। आईएस से जुड़ी अमाक न्यूज एजेंसी ने कुंदुज प्रांत में मजिस्द में दोपहर की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले की घटना के कुछ घंटे बाद इस दावे की जानकारी दी है,