न्यायिक सेवा संघ वार्षिक चुनाव मे बनारस परिवार के न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह बने अध्यक्ष,महामंत्री गुने न्द्र प्रकाश चुने गए,
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के चुनाव में बनारस के परिवार न्यायाधीश हरेन्द्र कुमार सिंह अपने निकटस्थ प्रत्याशी रेखा अग्निहोत्री को. 154 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर चुने गए. हरेन्द्र बहादुर सिंह को 531 मत रेखा अग्निहोत्री को 377 .इरफान अहमद को 307 मत प्राप्त हुए.
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर. विजयी रहे महामंत्री पद पर गुने इंद्र प्रकाश 541 ने अपने निकटतम प्रत्याशी
शिवेंद्र मिश्रा 372?को 169 मतों से हराया. लखनऊ में हुए चुनाव में पूरे प्रदेश से 1570न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया गहमागहमी के बीच सुबह 8 बजे से 1बजे तक मतदान हुआ .देर शाम चुनाव अधिकारी ने रिजल्ट की घोषणा की.
जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को न्यायिक अधिकारियों ने बधाइयाँ दी है जिसमें बनारस के फास्ट ट्रैक जज सुनील कुमार. सिविल जज ही तेष अग्रवाल प्रमुख रहे.
विधिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष मेराज फारुकी जुगन एडवोकेट महामंत्री? घनश्याम मिश्रा वीरेंद्र सिंह मनोज तिवारी अमरेंद्र तिवारी सहित संजय सिंह जे पी सिंह शैलेन्द्र सिंह बबलू एडवोकेट ने विजय होने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है,